बलरामपुर- दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को विश्व वृद्ध दिवस (World Elder Age Day) के अवसर पर वृद्धाश्रम आबर में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बुजुर्गों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित करना रहा।
शिविर का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। उन्होंने शिविर में मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को बुजुर्गों की जरूरतों को प्राथमिकता देने और संवेदनशीलता के साथ सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए।
शिविर में बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित रहे, जिनका रक्तचाप, शुगर, हड्डियों की जांच, नेत्र परीक्षण तथा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाएं और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनका सम्मान व देखभाल करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने वृद्धाश्रम के संचालकों और स्वास्थ्य टीम की सराहना की और सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी।
यह शिविर स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर की ओर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष पहल का हिस्सा रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know