उतरौला बलरामपुर - शुक्रवार को थाना गैंड़ास बुजुर्ग के प्रभारी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में मिशन-शक्ति अभि यान के अन्तर्गत एंटी रोमियो की टीम/मिशन शक्ति के तहत उप निरी क्षक टीम प्रभारी शुभम् यादव आरक्षी सतेन्द्र कुमार,आरक्षी अभिषेक वर्मा, महिला आरक्षी सुप्रिया सिंह, महिला आरक्षी गरिमा सिंह के द्वारा विभिन्न ग्राम सभाओं जैसे रेहरा माफी और रामपुर मुरार में चौपाल लगाकर तथा श्री राम तीरथ चौधरी कन्या इण्टर कॉलेज में कार्यशाला आयोजित किया गया। और सभी लोगों को महिला अपराध, महिला हिंसा,लैंगिग उत्पीडन आदि वगैरा के बारे में बताया गया, तथा साइ बर अपराधों जैसे OTP शेयरिंग, लकी ड्रा फ्रॉड कॉल,स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल, बैंकिंग फ्रॉड, पेंशन धोखा धड़ी आदि से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। 1090, यूपी आपात कालीन 112 एम्बुलेंस सेवा 102 व 108 महिला हेल्पलाइन 181व साइ बर हेल्प लाइन नं० 1930 व 155260, मुख्य मंत्री हेल्पलाइन नं० 1076व मादक पदा र्थों के सेवन व उनसे होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में व यातायात नियमों के बारे में,बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीति के बारे में भी जागरूक किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know