बलरामपुर - आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर में भ्रष्टाचार व अनियमितताओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया है। उनके स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी प्रकार की अनियमितता अवैध वसूली या भ्रष्ट आचरण की सूचना मिलने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी,और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इसी क्रम में कर वसूली करने वाले कर्मी अजय कसेरा,विजय कुमार,अजय पाण्डेय के विरुद्ध कर निर्धारण में मनमानी की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्षक्ष एंव अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर इसकी जांच करवाई जा रही है। जांच में शिकायत सत्य पाए जाने पर अजय पाण्डेय,विजय कुमार अजय कसेरा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरू ने कहा कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ परिषद की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिषद में कार्यरत,गौशाला एंव अन्य कोई भी कर्मचारी यदि भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया,तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी प्रकार की अवैध वसूली या अनियमितता की जानकारी हो,तो निःसंकोच होकर इसकी सूचना परिषद को दें। नगरवासियों को स्वच्छ,पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने के लिए परिषद पूर्णत: प्रतिबद्ध है।
इस कार्यवाही से परिषद के अंदर एक स्पष्ट संदेश गया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,और ईमानदारी से कार्य करने वाले कर्मचारियों को ही प्रोत्साहन मिलेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know