उतरौला बलरामपुर - मिशन शक्ति के पंचम चरण के अन्तर्गत थाना कोतवाली उतरौला में एंटी रोमियो टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षकअवधेश राज सिंह के नेतृत्व मे ग्राम जल्लाहवा बनगवा में बहु बेटी सम्मेलन कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी। तथा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को निराकारण के उपाय भी बताए गए, तथा बाल विवाह निषेध के बारे में भी विस्तार पूर्वक जान कारी दी गई, तथा साइबर जैसे अपराधों को * OTP शेयरिंग,लकी ड्रा, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,आदि से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक भी किया गया। सभी को वूमेन पावर लाइन*1090 यूपी आपातकालीन *112*,एम्बुलेंस सेवा *102/108*, महिला हेल्पलाइन*181* व साइबर हेल्पलाइन नम्बर *1930/*, सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं जैसे *मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, इत्यादि के बारे में भी बताया गया, तथा थाने पर गठि त मिशन शक्ति केन्द्र के बारे में भी जानकारी दी गई। तथा प्रिंसिपल से बात करके कुशलता पूछते हुए उनका व उनके स्टाफ का नम्बर लिया गया। इस कार्य क्रम में एंटी रोमियो टीम के प्रभारी शालिनी सिंह उतरौला महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी रिंकी गुप्ता क़े साथ महिला आरक्षी भी मौजूद रही।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know