बलरामपुर- आज दिनांक 12.10.25 को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत मिशन शक्ति टीम व एण्टोरोमियो टीम द्वारा गांवों/ कस्बों में “बहु-बेटी सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं, छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, एम्बुलेंस सेवा 108, मिशन शक्ति केन्द्र एवं वन स्टॉप सेंटर की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं को अपनी सुरक्षा हेतु आत्मरक्षा के उपायों के साथ-साथ साइबर क्राइम से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया।
इस दौरान उपस्थित बहु-बेटियों को मिशन शक्ति के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए उनसे कहा गया कि वे किसी भी प्रकार की परेशानी या अपराध की स्थिति में तत्काल पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क करें।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी महिलाओं को सुरक्षा जागरूकता की शपथ दिलाई गई और मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know