उतरौला बलरामपुर-उत्तर प्रदेश में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एवं स्पेशल टास्क फोर्स (एस टी एफ) मुख्यालय,लखनऊ ने बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के निवासी मोहम्मद अफसर खान पुत्र मोहम्मद इसरार खान को पूछताछ के करने के लिए तलब किया है। एटीएस के द्वारा यह कार्यवाही थाना एटीएस उत्तरी लखनऊ में दर्ज प्रकरण संख्या 08/2024 के अन्तर्गत की जा रही है, जिसमें कई गम्भीर धारा ओ में दर्ज हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकदमे में भारतीय दण्ड संहिता की धाराएँ 121आई पी सी (राज द्रोह सम्बन्धी अपराध), 153ए (धर्म के आधार पर वैमनस्य फैलाना), 417 (धोखाधड़ी),420 (धोखाधड़ी द्वारासम्पत्ति प्राप्त करना),120बी (आपराधिक षड्यंत्र), 354 (महिला से छेड़ छाड़)करना, 376ध (बलात्कार),5(1),5(2) 5(3), 8(1)उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परि वर्तन निषेध अधिनियम 2021,एवं 3(1)(x), 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट जैसी गम्भीर धारा ओ में शामिल हैं।पत्र के अनुसार, एटीएस को जांच के दौरान यह जान कारी मिली है कि उक्त व्यक्ति मध्य प्रदेश,महा राष्ट्र एवं अन्य राज्यों में लगभग16 करोड़ रुपये के जमीन सौदों में संदिग्ध रूप से शामिल पाया गया है। इस आधार पर एटीएस ने सम्बन्धित व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला या है, ताकि तथ्यों की गहन जांच की जा सके
आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि मोहम्मद अफसर खान को दिनांक13अक्टूबर 2025 को एटीएस मुख्यालय,अमेठी (लखनऊ) में उपस्थित होकर अपनी जानकारी दर्ज करानी है। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा सकती है। यह आदे श संजय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक (विशेष जांच),एटीएस मुख्यालय, लखनऊ के द्वारा जारी किया गया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know