बलरामपुर /एम वाई उस्मानी इंटर कालेज उतरौला के संयोजन में स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में तीन दिन चले जनपदीय एथलेटिक्स रैली में ए जी हाशमी इंटर कालेज सादुल्लानगर लगातार चौथी बार एक बार फिर ओवर आल चैंपियन बना।
भारतीय विद्यालय इंटर कालेज उतरौला द्वितीय व एम वाई उस्मानी इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रहा।
शुक्रवार तीसरे दिन के प्रथम बेला में बालिका वर्ग के ऊंची कूद में ए जी हाशमी के राजा बाबू प्रथम, एल एम टी के प्रतीक द्वितीय व बी पी एस इंटर कालेज के दीपक शुक्ल तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में ए जी हाशमी के राहुल प्रथम, इसी विद्यालय के नितिन द्वितीय व एम एल आर एल कालेज के शिवा वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर बालिका दौड़ में भारतीय वि इंटर कालेज की कुमारी आरती प्रथम, द्वितीय स्थान पर ए जी हाशमी इंटर कालेज साहदुल्लनगर की नायमा द्वितीय एवं भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला की आशा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।बालिका ऊंची कूद प्रतियोगिता में इस आर टी सी की संध्या प्रथम यही की माही गौतम द्वितीय व एम वाई उस्मानी की मानसी तृतीय स्थान पर रही।
1500 जूनियर बालक वर्ग में हाजी इस्माइल इंटर कालेज के राहुल प्रथम , राम शंकर भारतीय इंटर कालेज के लवकुश द्वितीय, ए जी हाशमी इंटर कालेज के प्रवीण तीसरे स्थान पर रहे।बालक जूनियर वर्ग ऊंची कूद में बीपीएस रेहरा के अमर सिंह प्रथम, हाजी इस्माइल इंटर कालेज के वाहिद हुसैन द्वितीय, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला के स्वदेश नाथ तृतीय स्थान पर रहे।
200मीटर जूनियर बालक वर्ग में ए जी हाशमी इंटर कालेज के आलोक कुमार प्रथम, मॉडर्न इंटर कालेज के आदित्य गुप्त द्वितीय व ए जी हाशमी ई का के रूपेश तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर बालक भाला फेंक में ए जी हाशमी इंटर कालेज के मेराज प्रथम , एम वाई उस्मानी इंटर कालेज के मनोज द्वितीय, व बी पी एस इंटर कॉलेज के सत्यम कश्यप तृतीय स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि के समक्ष रिले रेस का आयोजन किया गया इसमें हाजी इस्माइल इंटर कालेज प्रथम , भारतीय विद्यालय इंटर द्वितीय व एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद द्वारा प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालयों को ट्राफी और शील्ड प्रदान किया गया इस दौरान इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य और व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।
विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण रजत व कांस्य पदक प्रदान किए गए।
मुख्य निर्णायक के रूप में मो सुहेल, पंकज पांडे ,शाहिद अली खान, अर्पण पांडेय, नवीन पाल, अंशु वर्मा, स्मिता पाठक, अभय शंकर कुरील, मेजर मदन लाल, संजय यादव,सईद अहमद, दीपक कुमार, उमेश चौधरी,विवेक वर्मा,मिथलेश तंबोली, नसीम अहमद, रोहित पांडे,राकेश गुप्ता, मोहिउद्दीन अहमद , बी एन सिंह, अफजाल, मो याहिया, मेराजुद्दीन, अब्बास अली, मेराजुद्दीन, सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे। आयोजक प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान ने बताया प्रतियोगिता छह वर्गों में आयोजित की गई । जिसमें सब जूनियर बालक बालिका,जूनियर बालक बालिका एवं सीनियर बालक व बालिका के मध्य खेल कूद मृदुला आनंद जिला विद्यालय निरीक्षक की देख रख में आयोजित किया जा रहा।
कल द्वितीय सत्र में खेलों का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न होगा ।
यहां विजई खिलाड़ी गोंडा में मंडलीय एथलेटिक्स में 16,17,18अक्टूबर को प्रतिभाग करेंगे
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know