उतरौला बलरामपुर-दीपावली के शुभ अवसर पर जब अधिकांश लोग अपने-अपने घरों से बाहर होकर त्योहार मनाने का आनन्द ले रहे थे, उसी समय नगर के मोहल्ला सुभाष नगर में चोरी की एक बड़ी घटना घटित हो गई। इस घटना मे नगर के निवासीराधिका देवी पाण्डेय, पत्नी स्व. कौशल किशोर पाण्डेय ने अज्ञात चोरों केखिला फ थाना कोतवाली उतरौला में एक लिखित तहरीर दी है। अपराध संख्या 0179/ 2025 भारतीय न्याय संहिता बी एन एस (BNS) की धारा 305(ए) और 331(ए) के अन्तर्गत दर्ज की गई है।सूचना के अनुसार, घटना19 अक्टूबर 2025 की रात्रि की है। उस समय पीड़िता राधिका देवी पाण्डेय ने दीपावली के कारण अपने पैतृक गांव कनहवा तहसील बांस गांव,जनपदगोरख पुर गई थीं। इसी दौरान मोहल्ला सुभाष नगर में स्थितआवास पर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश घुसकरऔर अलमारी में रखे कीमती जेवरात व नगदी रुपए लेकर फरार हो गए।
चोरी गई सामान में सोने की एक जोड़ी बिछिया, मंगल सूत्र, टिकली, झुमका,गले का हार, सिंदूरदान, चांदी के छल्ले,पायल,बिछिया, और एक जोड़ी कंगन सहित लगभग 17,000 रुपए नगद लेकर फरार हो गए।पीड़िता ने जब 25 अक्टूबर को अपने घर लौटकर घटना की जानकारी पाई,तो तत्का ल थाना कोतवाली उतरौला में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।
थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अव धेश राज सिंह ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल एफ आई आर दर्ज कराई और जांच की जिम्मेदारी कस्बा चौकी के उपनिरी क्षक अनिल कुमार को सौंपी।एफआईआर के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारम्भिक जांच की है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी चर्चा बनी हुई है, क्योंकि वारदात नगर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर की घटना हुई है। थाना कोतवाली के प्रभारी अवधेश राज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आस पास के सी सी टी वी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है,और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ ताछ की जा रही है। जल्द ही चोरों की पह चान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़िता श्रीमती राधिका देवी पाण्डेय ने कहा कि हम दीपावली मनाने गांव गए थे। लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था औरअन्दर से जेवर व नकदी रुपए गायब थे। यह हमारे लिए बहुत बड़ानुकसान है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। घटना ने नगर वासियों को सतर्क कर दिया गया है और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर बहुत ही चिंतित हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know