उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड श्रीदत्त गंज के रामपुर बगनहा के मंगतन डेरा में आजादी के बाद से पहलीबार बिजली की लाइन लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीण राम जनक,गुलाम रसूल जान मोहम्मद,सीताराम शिव कुमार ने बताया कि आजादी के बाद क ई बार ग्रामीणों नेविभाग व जनप्रतिनिधियों से मजरे में बिजली लगाने की मांग की थी। उसके बाद किसी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर ग्रामीणों नेमुख्य मंत्री से इसकीशिकायत की। मुख्यमंत्री के हस्त क्षेप पर बिजली विभाग के अधिकारियों की कुम्भ करणी नीद टूटी और बिजली विभाग के अधिकारियों ने गाँव में पोल लगाकर बिजली लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know