उतरौला बलरामपुर -आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के  मोहल्ला आर्यनगर की रहने वाली एक महिला ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री के अपहरण की एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली उतरौला में दी है। प्राप्त जानकारी के अनु सार,पीड़िता शीला देवी पत्नी केलार नाथ निवा सी मोहल्ला आर्यनगर, थाना कोतवालीउतरौला जनपद बलरामपुर ने पुलिस को दी गई प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनकी पुत्री गुरुवार 23 अक्टूबर की आधी रात्रि में लगभग 1:00 बजे घर से अचानक लापता हो गई। महिला ने तहरीर में कहा है कि मोहल्ले के ही एकयुवक छोटू पुत्र मुन्‍नू उनकी पुत्री को बहला- फुसला कर कहीं भगा ले गया है। जब काफी खोजबीन के बाद भी पुत्री का अभी तक पता नहीं चला है तब उन्होंने 24 अक्टूबर को थाना कोतवाली उतरौला में पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के निर्देशन में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता के तहत बी एन एस (BNS) की धारा 137 (2) के अन्तर्गत दर्ज कर लिया गया है और जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक शिव कैलाश को सौंपी गई है।थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है। संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है। बालिका की तलाश और आरोपी की गिरफ्तारी के लिएविशेष टीम गठित की गई है।
पीड़िता के बयान अनुसार, आरोपी की पहचान छोटू पुत्र मुन्‍नू, निवासी मोहल्ला आर्यनगर, उतरौला के रूप में की गई है। पुलिस ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने