महराजगंज जनपद के थाना फरेंदा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत विशंभरपुर में संचालित पटाखा फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री परिसर में किए जा रहे निर्माण कार्यों, भंडारण व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा उपायों का बारीकी से अवलोकन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद फैक्ट्री संचालकों एवं संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि—
पटाखों के निर्माण एवं भंडारण कार्य में सुरक्षा मानकों एवं अग्निशमन नियमों का शत–प्रतिशत अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
फैक्ट्री परिसर में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों एवं प्रोटोकॉल के पालन हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जाए।
निर्माण एवं भंडारण क्षेत्रों को घनी आबादी से पर्याप्त दूरी पर स्थापित किया जाए ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से जन–हानि का जोखिम न रहे।
फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्र, रेत–पानी की व्यवस्था तथा आपातकालीन निकास मार्ग (Emergency Exit) हर समय क्रियाशील अवस्था में रखा जाए।
लाइसेंस, अनुमति पत्र एवं सुरक्षा निरीक्षण से संबंधित दस्तावेजों को अद्यतन रखा जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा दिशा–निर्देशों का पालन सख्ती से सुनिश्चित कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर थाना फरेंदा पुलिस बल के साथ–साथ संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह निरीक्षण जन–सुरक्षा, औद्योगिक सुरक्षा मानकों एवं त्योहारों के दृष्टिगत पटाखा निर्माण इकाइयों की सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know