उतरौला बलरामपुर- थाना गैडास बुजुर्ग के थाना प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मिशन-शक्ति अभि यान के तहत एंटी रोमियो टीम/ मिशन शक्ति टीम प्रभारी उप निरीक्षक शुभम कुमार यादव कांस्टेबल अनिल कुमार, महिला आरक्षी सुमन लता, महिला आरक्षी रिचा राणा महि ला आरक्षी सुप्रिया सिंह महिला आरक्षी गरिमा सिंह के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई। बिना हेलमेट व तीन सवारी वाले वाहनों का चालान किया गया। गाडियों से ब्लैक फिल्म हटवाया गयाl संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कि गई। श्री राम तीर्थ चौधरी कन्या इण्टर कालेज में कार्य शाला आयोजित कर बच्चियों को महिला अपराध महिला हिंसा, लैंगिग उत्पीडन आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर अपराधों जैसे OTPशेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल,स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल बैंकिंग फ्रॉड,पेंशनधोखा धड़ी आदि से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।1090 यूपी आपात कालीन112, एम्बुलेंस सेवा 102/ 108, महिलाहेल्पलाइन 181व साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930/ 155260, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर1076 व मादक पदार्थों के सेवन व उनसे होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में व यातायात नियमों के बारे में,बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैशी कुरीतियों के बारे में जागरूक किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know