बलरामपुर- आज दिनांक 11अक्टूबर 2025 को सोनबरसी गांव में पवन शुक्ल के आवास पर समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल एवं आशीष शुक्ला ने लगवाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, समाजसेवी आशीष शुक्ला जी ने निभाई अहम भूमिका। जिसमें 155 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित किया गया 45 मरीजों को सघन परीक्षण हेतु अस्पताल बुलाया गया वहीं 55 वृद्ध जनों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया गया शेष कई लोगों में लेंस कमजोर होना बताया गया जिन्हें चश्मा लगाने का सुझाव दिया गया साथ ही अधिकतर लोगों का बल्ड प्रेशर और सुगर भी निःशुल्क चेक किया गया। इस अवसर पर इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे जिसमें देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय बलरामपुर के डॉक्टर के ए द्विवेदी के टीम के डॉक्टर श्री अविनाश चन्द्र भदौरिया ने परामर्श दिया जिससे भयाडीह, लालपुर विशुनपुर, सोनबरसी समेत कई गांव के लोगों को बहुत फायदा हुआ समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने सभी लोगों को आंखों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया और यह भी बताया कि पहले शिवपुरा बाजार में कोई नेत्र चिकित्सालय नहीं था किन्तु अब देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय की एक शाखा इलाहाबाद बैंक के दक्षिण बगल खुल गया। जिससे लोगों को आंख संबंधी प्राथमिक उपचार हो जाएगा साथ ही चश्मा भी बन जाएगा जो क्षेत्र के विकास में सहायक है यह सुनकर लोगों को प्रसन्नता हुई इसमें पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट, समाजसेवी आशीष शुक्ला एडवोकेट एवं श्री पवन शुक्ल जी का सभी ने जमकर सराहना और प्रशंसा किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know