उतरौला बलरामपुर -दीपावली के पर्व पर कोलआयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के दिशा निर्देश न पर एवं जिलाधिकारी बलरामपुर के मार्गदर्शन पर दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भण्डारण पर प्रभावी रुप से रोक लगाने के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधि कारी बलरामपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम गठित कर टीम द्वारा दिनांक 08.10. 2025 को उतरौला में भारत स्वीट हाउस से छेना मिठाई का 01 नमूना, आर०एस०पी० रेस्टोरेंट से पनीर एवं अरहर की दाल का 01-01 नमूना तथा सात्विक फूड इण्डस्ट्रीज से सूजी मिठाई का 01 नमूना संग्रहित किया गया,जिसे जांच हेतु प्रयोग पर शाला प्रेषित किया जा रहा है। उप रोक्त तीनों प्रतिष्ठानों में पायी गई अन्य कमियों के दृष्टिगत सुधार नोटि सभी जारी किया जा रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know