बलरामपुर- नवदुर्गे श्रृंगार समिति बड़ा पुल चौराहा के तत्वावधान में बुधवार की विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। देर रात तक चले भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार को भंडारे का शुभारंभ समिति के मुख्य सरंक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह शिवाजी, सरंक्षक शिव कुमार चौरसिया, अध्यक्ष भूपेन्द्र विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार साहू, संजय गुप्त व महामंत्री नीरज मोदनवाल ने मां भगवती की पूजा अर्चना करके किया। इसके पश्चात महामायी की आरती व भोग लगाकर भंडारा प्रारंभ हुआ। समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि 50 वें वार्षिकोत्सव के कारण भक्तों में भी काफी उत्साह को देखते हुए किसी भी भक्त को प्रसाद ग्रहण करने में दिक्कत न हो इसलिए महिला व पुरष के अलग अलग कई स्टाल लगावे गए थे। दिव्यांग भक्तों के लिए अलग बैठने की भी व्यवस्था की गई थी। भंडारा देर रात तक चला जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know