लखनऊ दक्षिण आयुक्तालय के अंतर्गत थाना बिजनौर में एक कुख्यात भूमाफिया और उसके गिरोह के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एफ.आई.आर संख्या 0296/2025, दिनांक 09 अक्टूबर 2025, समय 22:40 बजे, के अंतर्गत अभियुक्तों पर भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.) 2023 की धारा 191(2), 191(3), 190, 351(3), 119(2), 74 व 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में अवैध कब्ज़ा, धमकी, मारपीट और भय फैलाने जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। ताज़ा घटना में आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर हमला कर जान से मारने की धमकी दी तथा दुकान पर जबरन कब्ज़े का प्रयास किया।
थाना बिजनौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और पूरे गिरोह की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। भूमाफिया, दबंग और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन की नीति स्पष्ट है — “सख़्ती, तत्परता और पारदर्शिता।”
डॉ. राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजिनी नगर, ने कहा कि—
“प्रदेश सरकार की नीति साफ है — प्रदेश में किसी भी माफिया या दबंग को कानून से ऊपर नहीं रहने दिया जाएगा। सरोजिनी नगर में शांति, सुरक्षा और न्याय का वातावरण बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
यह मामला यह भी दर्शाता है कि प्रशासन पूरी सख़्ती से कानून व्यवस्था को कायम रखे हुए है, और जनता का भरोसा न्याय व्यवस्था में अटूट बना रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know