अतीश मणि त्रिपाठी चीफ ब्यूरो महराजगंज

*आईटीएम में वर्कशॉप के माध्यम से राकेट सैटेलाइट के बारे में जानकारी दी गई*

*राकेट सेटेलाईट को देखकर उत्साहित हुए विद्यार्थी*

इसरो-इनस्पेस और एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी आफ इंडिया के मार्गदर्शन में बतौर टैक्निक्टल व आउटरीच पार्टनर नमस्कार फाउंडेशन द्वारा आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन चेहरी में अंतरिक्ष जागरुकता कार्यक्रम के निमित्त आइडीएम फाउंडेशन की स्पेस वैन आज विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आइटीएम महाराजगंज में पहुची।कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर भी अंतरिक्ष संबंधित विषयों पर रुचि बढ़े और भविष्य में उस दिशा में वो अपने भविष्य बनाए उस दिशा में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन सहायक होगा। एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी आफ इंडिया के इस पहल से निश्चित रूप से भारत की हर मेधा को अंतरिक्ष क्षेत्र में भी समान अवसर मिलेगा
।कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि बहराइच की मिट्टी से इसरो के वैज्ञानिक के रुप में सत्येंद्र सिंह जी की यात्रा हर विद्यार्थी के लिए प्रेरणा है। इस दौरान इंजीजिनरिंग विभाग के निदेशक डॉ आर पी सिंह ,कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव,उप निदेशक डीके सिंह ,डीन अमित कुमार मिश्र, कुलसचिव अमित श्रीवास्तव ,नितेश कुमार, आनंदिता सिंह ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन श्री अमित कुमार मिश्र ने और कार्यक्रम संचालन विभागाअध्यक्ष नूरद्दीन खान ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने