उतरौला बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सविता गुप्ता के अथक प्रयास करने पर आज सफलता मिली है उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला में 40 नये आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने की स्थापना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक सभी स्तरों पर आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं, जिससे जल्द ही जल्द इन केन्द्रों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बताते चलें कि वर्षों से बाल विकास केन्द्र की स्थापना के लिए स्थानीय बुद्धजीवियों तथा समाज सेवियों के द्वारा मांग किया जा रहा था, तथा आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता के द्वारा प्रयास किया जा रहा था, तथा कई प्रमुख समाचार पत्रों में इस सम्बन्ध में निरन्तर इस मुद्दे को उठाया जा रहा था। विशेष सचिव (बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग) सुश्री सुप्रिया वर्मा ने 18 अगस्त 2025 को जारी शासनादे शसंख्या 2997/58-1-2025 के माध्यम से आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला में आंगन बाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति दी गई है। इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है, कि नगर पालिका क्षेत्र के लिए प्रस्तावित 40 केन्द्रों को अनुमति प्रदान की जाती है और इसके लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र ही की जाए। शासनादेश के अनुपालन में निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, लखनऊ की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने 26 अगस्त 2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी बलरामपुर को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पत्र में कहा गया कि नगर पालिका परिषद उतरौला-बलरामपुर के प्रस्तावित केन्द्रों को स्वीकृति प्रदान की जाती है। अब स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इन केन्द्रों को नियमों के अनुरूप शीघ्र स्थापित कर संचालन प्रारम्भ किया जाए। निदेशालय के निर्देश के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला को पत्र भेजा और प्रस्तावित केन्द्रों की स्थापना हेतु आवश्यक स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी उतरौला ने 30 अगस्त 2025 को अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद उतरौला को पत्र लिख कर केन्द्रों की स्थापना और भवन चयन की कार्यवाही समयबद्ध तरीके से पूर्ण रूप से करने को कहा गया है।
यह स्वीकृति सम्पूर्ण नगर पालिका परिषद उतरौला क्षेत्र के लिए है। प्रस्तावित 40आंगन बाड़ी केन्द्र आदर्श नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में खोले जाएं गे। इससे उतरौला नगर के सभी हिस्सों केबच्चों महिलाओं और परिवारों को पोषण, स्वास्थ्य, टीकाकरण, शिक्षा और देख भाल की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए गी। इन केन्द्रों की स्था पना से गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को पौष्टिक आहार, प्री- स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलेंगी। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को भी लाभ होगा। नगर क्षेत्र में 40 केन्द्रों का खुलना महि ला एवं बाल विकास योजनाओं की पहुंच को और भी मजबूत करेगा।
शासन से लेकर जिला और स्थानीय स्तर तक प्रशासन ने आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना को प्राथमिकता दी गई है। अब आदर्श नगर पालि का परिषद उतरौला के विभिन्न वार्डों में नये केन्द्र खोलकर संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इससे न केवल बच्चों का समग्र विकास होगा, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण में भी सुधार होगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know