उतरौला बलरामपुर- नगर सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों में बीते कई दिनों से चोरों की अफ़वाहों ने लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है। हालात यह हैं कि पूरे क्षेत्र में सभी लोग चौकन्ने होकर रात्रि भर पहरा दे रहे हैं। नगर के राजा बाज़ार में स्थित मदीना मस्जिद के पास रविवार की देर रात्रि में अचानक भगदड़ सा मच गई। लोगों ने चोरों की आशं का जताते हुए बताया कि पूरे मोहल्ले मेंअफ़रा तफ़री का माहौल बन गया है। इसी तरह उतरौला के पूर्वी हिस्से में ग्राम हलवाई डीह की गली में भी अफ़वाहों के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए और शोर- गुल सा मच गया। पूरे नगर की दिशा में पूरब, पश्चिम,उत्तर, दक्षिण में लोग पूरी रात्रि भर जग वाही करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग भी मजबूरी मे अपने-अपने घरों में जागकर चौकसी कर रहे हैं। ग्रामीण अंच लों में भी दहशत का आलम बना हुआ है। ग्राम पाला पाली,मैटेरिया कर्मा, बाघा जोत, महुवा धनी, रुस्तम नगर,ज़नुका जनुकी, फत्तेपुर, बदलपुर,चौखड़िया, इमलिया,बनकटवा, चीती, सहित दर्जनों गांवों में लोग रात्रि भर  पहरा देते नज़र आ रहे हैं। सैकड़ों की तादाद में लोग हाथों में डंडे, टॉर्च और लाठी,हाकी, लेकर गलियों और मोहल्लों में गश्त लगा रहे हैं। स्था नीय प्रशासन से क्षेत्र में नियमित गश्त और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग भी कर रहे हैं, ताकि अफ़वाहों पर लगाम लग सके,  और लोगों के बीच व्याप्त दहशत का माहौल भी समाप्त हो सके।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने