उतरौला बलरामपुर -उतरौला विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनवर महमूद खां ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात में पूर्व सपा विधायक अनवर महमूद खां ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव की अगुवाई में चुनाव लड़ कर पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनायेंगे। सपा के पूर्व विधायक अनवर महमूद खां ने यह भी कहा कि सपा संगठन की मज बूती, पी डी ए कार्यक्रम व उतरौला विधान सभा की समस्याओ पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शाकिब महमूद खां, शाहिद महमूद खां, राशिद महमूद लवी, सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष मोहम्मद हबीब खां सहित सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know