बलरामपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर भाजपा की ओर से मंगलवार को जिले भर में ब्लॉक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को मतदाता पुनरीक्षण एवं बूथ स्तर पर तीन-तीन कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई।
तुलसी पार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर मुख्य अतिथि पंचायत चुनाव के जिला सहसंयोजक डॉ अजय सिंह पिंकू ने कहा कि पंचायत चुनाव में अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं। सभी कार्यकर्ता नए परिसीमन को लेकर अपने-अपने वार्ड का निरीक्षण कर ले। वोटर लिस्ट में कमी पाए जाने पर कार्यकर्ता पार्टी को अवगत कराए। बलरामपुर ब्लॉक संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। देश एवं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। किसी भी चुनाव में ग्रामीण वोटर की भूमिका अहम होती है। प्रत्येक बूथ पर तीन-तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति आवश्यक है। जिस पंचायत चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ पार्टी को विजय प्राप्त हो। इसी क्रम में शिवपुर ब्लाक के मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज में जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विकास होना चाहिए। ऐसा तभी संभव है जब पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में जीतकर आ सके। भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य करती है जबकि अन्य पार्टियां सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं। वहीं श्रीदत्तगंज ब्लाक सभागार में जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, उदय टावर तुलसीपुर में जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, जय श्री ब्लॉक में जिला उपाध्यक्ष दयाराम प्रजापति, पचपेड़वा में आद्या सिंह, उतरौला में चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, गैड़ास बुजुर्ग में रमेश जायसवाल एवं रेहरा बाजार में रामकरण मिश्रा ने ब्लॉक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर मंजू तिवारी,वीरेंद्र पाठक, सुरेश त्रिपाठी, शिव प्रताप सिंह, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय, घनश्याम तिवारी, राकेश गुप्ता, अरविंद तिवारी, उमाशंकर तिवारी, मनीष तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, आशीष उपाध्याय, विजय करण वर्मा, रामकुमार ओझा, शरद पाण्डेय, शिवाजी मिश्रा, भानु जायसवाल, राकेश ओझा व अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know