बलरामपुर / माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर मंगलवार को स्थानीय बलरामपुर मॉडर्न  इण्टर कालेज व बलरामपुर मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन-किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक जितेन्द्र प्रताप सिंह तोमर एवं प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के युवा वैज्ञानिकों द्वारा जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विविध बिन्दुओं पर विज्ञान में नवाचार पर विज्ञान के  माडल प्रस्तुत किये गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये अलग-अलग विन्दुओं  के विज्ञान माडल का मूल्यांकन एम०पी०पी०इ. कालेज कि विज्ञान शिक्षक श्री उमानाथ उपाध्याय एवं श्री सुरेश कुमार शर्मा ने किया।
निर्णायकों ने कहा विद्यालय के युवा  वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत किये गये विज्ञान के मॉडल बेहद रोचक, ज्ञानवर्धक और एक से बढ़‌कर एक़ रहे हैँ।
निर्णायकों ने बताया कि बच्चों के बढ़िया प्रयास और उनके गुरुजनो के निर्देशन की जितनी तारीफ की जाय कम है। ऐसे निर्णय लेना बेहद कठिन रहा ऐसे मे तकनीकी कमी और प्रस्तुतीकरण पर निर्णय लेकर परिणाम दिया गया है। 
आज आयोजित हुए विज्ञान प्रदर्शनी मे  सीनियर वर्ग में कक्षा 12के आदित्य दुबेएवं अस्मित पाण्डेय  दुर्घटना से बचाव व क़ृषि मे नवाचार को प्रथम, कक्षा 12 की जैनब रफीक, शिवांगी श्रीवास्तव व लक्ष्मी गुप्ता को इनके मॉडल जल प्रदूषण से निजात को द्वितीय स्थान मिला वहीँ कक्षा 12 के अमन दीप शर्मा और अर्चना शर्मा को इनके मॉडल टैगनमेंट्री पार्क को  तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
जूनियर वर्ग मे कक्षा 10की फरीहा शफीक को इनके मॉडल स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
वहीँ द्वितीय स्थानकक्षा 9 की बांसुरी गुप्ता को इनके मॉडल हाब्रिड इनर्जी सिस्टम को मिला। तृतीय स्थान कक्षा कक्षा 10 के अनुज श्रीवास्तव और मानसी तिवारी को प्राकृतिक आपदा से बचाव डिवाइस को प्राप्त हुआ।
विजेताओं को अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र सिँह तोमर ने कहा कि वास्तव मे यह बड़े गौरव का विषय है कि इन्ही आयोजनो से बच्चों मे देश के प्रति बेहतर करने कि प्रेरणा मिलती है और बच्चों को विज्ञान के विवध क्षेत्रो मे भविष्य तलाशने के विकल्प भी दिखाई देते हैँ। प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने कहा हमारे बच्चो मे ऊर्जा और मेधा कि कोइ कमी नहीं है निश्चित रूप सेबच्चे इसी लगन से मेहनत करते रहे तो यह छात्र विज्ञान के विविध क्षेत्रो मे देश क़ा नाम रोशन करेंगे। 
प्रधानाचार्य ने इन बच्चों के मेंटर बी पी पाण्डेय, एसपी शुक्ला एवं शिवांक पाण्डेय की सराहना करते हुए कहा कि यही वह लोग हैँ जो इन्हे ताराश कर चमक़दार बनाते हैँ इन सबको हार्दिक शुभकामनायें। 

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने