जलालपुर । अम्बेडकर नगर। सहचर सेवा संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर "निशुल्क स्वास्थ्य मेला एवं रक्तदान शिविर" का आयोजन मंगलम मैरिज हॉल जलालपुर नगर में दिन बुधवार ग्यारह बजे से दो तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न अस्पतालों के प्रतिष्ठित डॉक्टर मौजूद रहेंगे और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाएं प्रदान करेंगे। संस्थान के संरक्षक और अयोध्या जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर 2 लाख रुपये तक का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा का पंजीकरण भी किया जाएगा । उन्होंने आवेदकों से अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड और एक फोटोग्राफ लाने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब और वंचित वर्गों तक स्वास्थ्य सुरक्षा और बीमा सुविधाएं पहुंचाना ।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं बीमा: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर जलालपुर में लगेगा स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know