बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल निर्देशन में थाना कोo नगर में हुई चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिह थाना कोo नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 07.09.2025 को थाना कोतवाली नगर पर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अभियुक्त सूरज कनौजिया पुत्र बुधई निo गैंजहवा थाना कोo देहात जनपद बलरामपुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी सूचना मिली की थाना कोo नगर में हुई चोरी से संबन्धित अभियुक्त मेवालाल हनुमान मन्दिर रानी तलाब के पास मौजूद है और अन्य चोरी की घटना कारित करने के फिराक में है इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और पुलिस को आता देख अभियुक्त भागने लगा जिसका पीछा करने पर वह दिपवाबाग के पास कटीली झाँड़ी में उलझ कर गढ्ढे में गिर गया। गढ्ढे में पडे़ पत्थरों से अभियुक्त के पैर में फैक्चर हो गया जिसे पुलिस द्वारा घेर कर कब्रिस्तान तिराहे पर बिजली के खम्भे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न चोरी से संबन्धित 07 अदद सिक्का सफेद धातु , 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 जोड़ी कान की टप्स पीली धातु व 01 अदद पर्स जिसमें आधार व 180 रुपये नगद बरामद किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मैं चोरी के जुर्म में बलरामपुर जेल मे बन्द था। रक्षाबंधन के दिन मैं जेल के छूटा था। उसके कुछ दिन बाद भगौतीगंज के एक घर में व तुलसीपार्क के एक घर में चोरी किया तथा गोपियापुर चौराहे कोo देहात के पास भी एक घर में चोरी किया था । मैं चोरी के सामान को बेंचकर नशा आदि के शौक पूरा करता हूँ । मेरा भाई सोनू गोण्डा जेल में बन्द है जिसे छुड़ाने के लिये पैसे की व्यवस्था करने के लिये आज भी चोरी करने के फिराक में था कि पकड़ लिया गया।

               हिन्दी संवाद न्यूज से
                रिपोर्टर वी. संघर्ष
                  बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने