बलरामपुर- मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विभाग और उद्यमशीलता विभाग में नवचयनित 1510 अनुदेशकों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद में नव चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मा० विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, डीएम पवन अग्रवाल उपस्थित रहें।
इस अवसर पर मा० विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , मा० जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी ,डीएम श्री पवन अग्रवाल , मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता द्वारा नव चयनित 23 अनुदेशको को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर को मा० विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला जी ने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से सरकारी भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराकर युवाओं की मेहनत एवं योग्यता का सम्मान करने का कार्य कर रही हैं ,साथ ही साथ बड़ी संख्या में युवाओं को व्यवसाय से जोड़कर युवाओं के सपनो का साकार करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा हैं ।
डीएम श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि सभी नवचयनित अनुदेशक सकारात्मकता एवं पूरी इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। स्वयं को नई तकनीकी से अपडेट रखे जिससे छात्रों को तकनीकी का बेहतर ज्ञान रहें।
जनपद में 23 नवचयनित अनुदेशकों से जनपद में आईटीआई में अनुदेशकों की संख्या 17 से बढ़कर 40 हो जाएगी।
युवाओं को बेहतर व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी।
इस दौरान मा० जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, आईटीआई प्रिंसिपल व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know