उतरौला बलरामपुर - सुख और दुख में हमेशा शामिल होने और गरीबों के हर दुख दर्द के मसी हा बनकर खड़ा रहने वाले हैं। समाजवादी पार्टी के उतरौला विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अपने विधान सभा क्षेत्र में लगातार लोगों से सम्पर्क कर ईद मिलादु न्नबी की मुबारक बाद देते हुए नजर आ रहे हैं। और हमेशा की तरह लोगों के दुःख में भी शामिल होते नजर आ रहे हैं। हसीब खान ने उतरौला विधान सभा क्षेत्र के कई दर्जन गांव का भ्रमण किया। लोगों से मिल जुलकर उनका हाल और चाल जाना। उन्होंने उतरौला विधान सभा के कंचनपुर, इटई रामपुर ,नारायनपुर,मग ई पुर, हुसैनाबाद आजाद नगर, कुड़ऊ बौडिहार, आदि गांव का भ्रमण कर लोगों से आत्मिक मुलाकात की। हसीब खान ने स्वर्गीय समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, वरिष्ठ वकील और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम सूरत यादव के घर पहुंचकर स्वर्गीय राम सूरत यादव के परि वार से मुलाकात की और विगत दिनों सलीम चौधरी के पत्नी का इंतकाल हो जाने से उनसे भी मुलाकात की, और दुख दर्द जाना। लगातार हसीब खान का क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम से जहां भी जाते हैं, हसीब खान के चाहने वालों की भीड़ लग जाती है। हसीब खान के चाहने वालों ने उनके विधान सभा भ्रमण के दौरान क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हसीब खान के साथ अनवर खान, फिरोज खान ,रहमान सिद्दीकी, वारिस अली, अल्ताफ काजी, मोहम्म द सलीम, इन्द्र जीत सहित सपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know