बाराबंकी के जैदपुर स्थित मुंशी राम आसरे स्कूल में भाजपा का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। मंडल महामंत्री आकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी ने सभी बूथ अध्यक्षों से स्नातक चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने में सहयोग की अपील की। रचना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं।
कार्यक्रम में 17 से 24 तारीख तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर चलाया जाएगा। साथ ही 17 से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश द्विवेदी, मंडल महामंत्री आकाश गुप्ता, अजय वर्मा, मंडल मंत्री श्रेष्ठ शर्मा, बूथ अध्यक्ष नदीम जैदी, रामनरेश, रामविलास वर्मा, संगत राम, संतोष कुमार और किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दशरथ लाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know