औरैया // थाना बेला क्षेत्र के पिपरौली शिव अड्डा में दिन दहाड़े चोरी की घटना ने सबको चौका दिया, उमापति किराना स्टोर के संचालक दीपू शुक्ला द्वारा बताया गया की दि०-10/09/25 दोपहर लगभग करीब 11 बजे मेरी दुकान पर दो संदिग्ध लड़के सफेद रंग की अपाचे गाड़ी से मेरी दुकान पर आए और कुछ सामान मांगते हुऐ ध्यान भ्रमित कर मेरा मोबाइल चुराकर याकूबपुर की तरफ भाग गए इसके बाद तत्काल दुकान संचालक दीपू शुक्ला ने स्थानीय पुलिस थाने को सूचित करते हुऐ जियो ऑफिस पहुंचकर सिम को बन्द कराया, एवं नया सिम अविलम्ब चालू कराया जब तक संचालक द्वारा यह प्रक्रिया अपनाई गई तब तक संदिग्धों ने सिम खरीदने के लिए सिम विक्रेता के मोबाइल पर संचालक के मोबाइल से रूपए ट्रांसफर कर दिए दुकान संचालक ने CSC केन्द्र पहुंचकर अपने मोबाइल से रूपए निकलने की डिटेल निकलवाई तो उसने शिवली के सिम विक्रेता दुकानदार का डिटेल मिला जिसमें दुकानदार का मोबाइल नंबर था दुकानदार के मोबाइल पर तुरन्त सम्पर्क किया और और दोनों संदिग्धों में से एक का डिटेल मिल गया शिवली मे उसने अपने नाम से एक नई सिम खरीदी उसी के आधार पर यह डिटेल प्राप्त हुई उसका नाम मोनू सक्सेना पता - A ब्लॉक 156 कृष्णा नगर मैनपुरी उत्तर प्रदेश पिन कोड नम्बर - 205001 है इसी डिटेल को संचालक ने बिना देर किए स्थानीय पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर को सूचित किया और संचालक ने अपनी मोबाइल के EME नंबर भी उपलब्ध कराए जिसके EMI नंबर क्रमशः सिम 1- 868145048529394 सिम 2- 868145048529402 है मोबाइल Redmi 8 था, इस घटना में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है जिसका मुकदमा संख्या 0171/2025 है  जिसमें धारा भारतीय न्याय संहिता 303(2) है दुकान संचालक ने जल्द दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी कर मोबाइल बरामदगी की गुहार लगाई है डिटेल के बाबजूद भी पुलिस घटना के चौथे दिन भी संदिग्धों को पकड़ने में असफल रही यह घटना स्थानीय लोगों और पीड़ितों के लिए चिंता का विषय है।

 ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने