बलरामपुर-जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने एवं चोरी, लूट, नकबजनी, वाहन चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में व्यापक रात्रि कालीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान में समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर भीड़भाड वाले इलाके, मुख्य बाजार, कस्बा, अपराध प्रवण क्षेत्रों, सूनसान मार्गों, ग्रामीण क्षेत्रों में सघन गस्त/ चेकिंग की गई इस। दौरान पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई।
जनपदीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण/गस्त के दौरान आम जनमानस से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा जागरूक किया गया कि क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने को दें ताकि समय रहते प्रभावी कार्यवाही की जा सके ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know