औरैया // सहार ब्लॉक के असू कंपोजिट स्कूल में चाभी को लेकर भिड़े प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को सोमवार को निलंबित कर दिया गया पूरे मामले की जांच भाग्यनगर बीईओ को सौंपी गई है वहीं, प्रधानाध्यापक की तहरीर पर सहायल थाना में पुलिस ने सहायक अध्यापक पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है, शनिवार को असू कंपोजिट स्कूल में चाबी को लेकर प्रधानाध्यापक राजकुमार कठेरिया व सहायक अध्यापक सुनीत यादव में विवाद हो गया था, कहासुनी बढ़ने पर एक दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए इसके बाद स्कूल के अन्य शिक्षकों के दखल से किसी तरह मामला शांत हुआ पूरे मामले में मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, रविवार को सामने आए इस वीडियो के बाद विभाग में हड़कंप मच गया उधर सोमवार को BSA संजीव कुमार ने मामले का संज्ञान लेकर प्रधानाध्यापक राजकुमार कठेरिया व सहायक अध्यापक सुनीत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है भाग्यनगर बीईओ दाताराम को इस पूरे मामले में जांच सौंंपी गई है प्रधानाध्यापक राजकुमार कठेरिया ने सहायल थाना में तहरीर देते हुए सहायक अध्यापक सुनीत यादव के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है प्रधानाध्यापक के मुताबिक ब्रेन हेमरेज होने के बाद से वो काफी समय से बीमार चल रहे थे स्कूल की तीन चाबियां एक दूसरे में बांट रखी थीं सहायक अध्यापक सुनीत यादव को भी एक चाभी दी गई थी लेकिन वो लेकर नहीं आ रहे थे ऐसे में उनसे चाभी मांगीं गई थी इसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया था BSA संजीव कुमार ने बताया कि मामले में दोनों शिक्षक निलंबित किए गए हैं भाग्यनगर बीईओ जांच कर रहे हैं जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी जिले के विभिन्न समाज सेवियों ने ऐसे अमर्यादित शिक्षकों को सर्विस से बहार करने की शासन प्रशासन से अपील की जब ये शिक्षक इस तरह से आपस में बत्मीजी से लड़ेंगे तो बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा ये सब बच्चों के भविष्य को कैसे सुरक्षित करेंगे जब खुद ही अनुशाहित नही है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने