फिरोजाबाद में कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


फिरोजाबाद। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में तैनात एक कनिष्ठ सहायक को भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश की आगरा इकाई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश स्वरूप नरमा, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, फिरोजाबाद ने शिकायतकर्ता से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने हेतु सरकारी भवन आवंटित करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने 26 सितंबर 2025 को उसे उसके कार्यालय से ही दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने