औरैया // बस से उतरने के दौरान किसान का कुर्ता फंसने वह टायर के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीर घायल को सीएचसी ले गए वहां से उसे रेफर कर दिया गया सैफई ले जाने के बाद उसने रास्ते में दम तोड़ दिया थाना क्षेत्र के गांव नगला बढिन निवासी करण सिंह उम्र करीब 71 वर्ष रविवार सुबह दवा लेने बिधूना कस्बा गए थे दोपहर करीब तीन बजे बस से वह वापस आ रहे थे गांव के पास बढिन मोड पर उतरने के दौरान कुर्ता बस में फंस गया इसी दौरान चालक ने बस आगे बढ़ा दी जिससे वह टायर के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीर हरपाल सिंह घायल हो सीएचसी ले गए वहां से उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया, रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया, परिजन शव लेकर गांव पहुंचे घटना की जानकारी पुलिस को दी हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग गया किसान के तीनों बेटे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं पत्नी मुन्नी देवी की दो जुलाई को बीमारी के कारण मौत हो गई थी थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने