औरैया // जिले भर के किसान धान के सीजन में खाद की किल्लत से जूझे एक बार फिर से उनके आगे खाद का संकट दिख रहा हैं 15 सितंबर के आसपास से सरसों की बुआई शुरू हो गई है इसके लिए डीएपी की जरूरत है मगर समितियों पर खाद नहीं मिल रही है कई समितियों पर खाद न होने से किसानों को खाली लौटना पड़ रहा है जिन समितियों पर खाद पहुंच रही है वहां पर भीड़ में किसान पहुंच रहे हैं कतारों में खड़े होकर घंटों इंतजार के बाद उन्हें खाद मिल पा रही है किसानों का मानना है कि अभी तक धान व गेहूं के सीजन में खाद की किल्लत होती थी लेकिन इस बार सरसों की बुआई में भी खाद का संकट दिख रहा है हालांकि अफसरों का कहना है कि रैक आने के साथ ही समितियों पर खाद पहुंचने का सिलसिला जारी है एरवाकटरा क्षेत्र की एरवाटीकुर सहकारी समिति पर कई किसान खाद के लिए पहुंचे लेकिन सहकारी कर्मचारियों ने उनसे खाद न होने की बात कही, और आश्वासन दिया कि जल्द ही खाद आ जाएगीवही इस सम्बंध में पीसीएफ केंद्र प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि 293 बोरी 102 किसानों को बांटी गई है डिमांड और भेजी गई है जैसे ही खाद आती है किसानों को वितरित कर दी जाएगी, वहीं सहकारी समिति अजीतमल में ताला जड़ा मिला अजीतमल सहकारी समिति के दायरे में 10 गांव आते हैं यहां समिति पर पहुंचे किसानों को ताला जड़ा मिला पूछने पर समिति के सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि एक अक्तूबर के बाद खाद आएगी तभी वितरित होगा फफूंद क्षेत्र के गांव मुढ़ी स्थित सहकारी समिति पर खाद की उपलब्धता की सूचना पर काफी संख्या में किसान पहुंच गए सचिव की ओर से किसानों के कागजात जमा कराए गए अपनी बारी के इंतजार में किसानों को काफी देर वहा रुकना पड़ा समिति के सचिव सुधीर दुबे ने बताया कि 300 बोरी डीएपी मिली है किसानों से कागजात लेकर इसका वितरण किया जा रहा है, वहीं बिधूना क्षेत्र की भटौली सहकारी समिति से एक हजार से ज्यादा किसान खाद खरीदते हैं यहां पर भी सन्नाटा रहा समिति में खाद न होने से वापस लौटना पड़ा किसानों को समिति के सचिव दीपेंद्र सिंह ने बताया कि एक दो दिन में खाद आ जाएगी इसके बाद किसानों को उपलब्ध होगी, कई सहकारी समितियों पर लगी किसानों की लम्बी कतारें, बिधूना क्षेत्र की सराय प्रथम सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध होने की सूचना पर काफी संख्या में किसान पहुंचे गए यहां पर किसानों की भीड़ इस कदर रही कि कतार लगानी पड़ी बारी बारी किसानों के कागजात देखते हुए खाद का वितरण किया गया वहीं, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि खाद की रैक आने के साथ ही आवंटन के मुकाबले समितियों व दुकानों पर खाद पहुंचाई जा रही है किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध हो इसे लेकर एक और रैक आ गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने