शारदीय नवरात्रि चल थे हैं ऐसे में हर तरफ आदि शक्ति मां दुर्गा भवानी मातारानी के पूजन , अर्चन ,अनुष्ठान और भजन के साथ–साथ रात्रि जगराते जगह जगह भगवान श्री राम चन्द्र जी के चरित्र मंचन रामलीला के आयोजिन किए जा रहे है।
इन कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में भक्त और दर्शनार्थी भी जुटते हैं।ऐसे में जनता अपने प्रिय नेता को देख कर खुश होती है ।
इसी क्रम में जिले के सबसे युवा नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस दीपांकर सिंह ने पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर ग्रामसभा गोपालपुर काली माता मंदिर, गोपालपुर उत्तरटोला शिव मंदिर, चैनपुर श्री रामजानकी मंदिर, चैनपुर काली माता मंदिर, बड़ेरिया में मां के पंडाल, सोनपुर में मां के पंडाल, धुतकाहवा में मां के पंडाल,चहत्तरकलां में मां के पंडाल,डिहवा में चहत्तर में मां के पंडाल ,मकुनहवा में मां के पंडाल ,हथियागढ़ में मां के पंडाल, सुगवाकोरण में मां के पंडाल सहित करीब डेढ़ दर्जन धार्मिक स्थलों पर जिले के युवा नेता दीपांकर सिंह ने अपनी हाजिरी लगाई और माता रानी के दर्शन प्राप्त कर देश में अमन शांति तरक्की और आपसी भाईचारे की अर्जी लगाते हुए मातारानी की आरती कर आशीर्वाद लिया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know