गोरखपुर जिले मे 108 एम्बुलेन्स द्वारा किया गया शानदार कार्य ये मामला है चरगांवा ब्लॉक के सूरजकुण्ड माधवपुर गांव का जहाँ पर एक महिला ज़िला महिला हस्पताल प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर आयी थी महिला का नाम खुसबू उम्र 23 साल, महिला को प्रसवपीड़ा मे ज्यादा दिक्कत हो जाने के वज़ह से जिला हसपताल से BRD मेडीकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया, उसके बाद गोरखपुर जिले के 108 एम्बुलेन्स तुरंत जिला हॉस्पिटल पहुचती है और मरीज को तत्काल प्रभाव से अपने एम्बुलेन्स मे शिफ्ट करके BRD मेडीकल कॉलेज के लिए निकल जाती है ,एम्बुलेन्स जैसे ही कुछ देर जाती है महिला को प्रसवपीड़ा बहुत ही ज्यादा तेज हो जाता है और बच्चे का करौनिंग(बच्चे का सर)दिखने लगता है, उसके बाद गोरखपुर जिले के 108 एम्बुलेन्स के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने इस गंभीर स्थिति को समझा और BSI प्रीकॉशन के साथ 108 एम्बुलेंस मे सुरक्षित डिलेवरी कराई,उसके बाद जन्म हुए सिसु को तुरंत सक्शन किया बच्चे का APGAR स्कोर को नोट किया और तुरंत ERCP लखनऊ के पास कॉल किया जिसमें 108 EMT ने जच्चा और बच्चा दोनो के स्थिति के बारे मे बताया और ERCP लखनऊ से जो बताया गया उसको फॉलो करते हुए BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर मे जच्चा और बच्चा दोनो को सुरक्षित भर्ती कराया।।।।।
ये बहुत ही शानदार कार्य हुआ गोरखपुर 108 एम्बुलेन्स द्वारा इस मौके पर EMLC टीम से नितीस कुमार द्विवेदी ,आलोक त्रिपाठी जी ।।।108 एम्बुलेन्स के प्रोग्राम मैनेजर वेदप्रकाश जी ।।।।गोरखपूर जिले के EME सोनू जी और शैलेन्द्र जी ने EMT माधव प्रसाद वर्मा और पायलट ग्रिजा शंकर त्रिपाठी को ढ़ेर सारी बधाइयां दी।।।।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know