बलरामपुर- स्थानीय बलरामपुर मॉडर्न इण्टर कालेज में बृहस्पतिवार से शनिवार तक स्कूली बच्चों के लिए तीन दिवसीय भारत स्काउट/ गाइड प्रवेश, प्रथम सोपान ,द्वितीय सोपान और तृतीय सोपान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देश पर आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ गुरुवार को विद्यालय प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । तीन दिनों तक स्कूली छात्र छात्रों ने अनुशासन, कैंपिंग, स्काउटिंग के कई गंभीर विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। जिला स्काउट प्रमुख महमूदूल हक, की अगुवाई में स्काउट अध्यापक अजीत श्रीवास्तव, गाइड कैप्टन श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, प्रशिक्षिका गाइड रेशु चौहान व प्रशिक्षक स्काउट अंकित की देखरेख में कई चीजों की जानकारी बच्चों ने प्राप्त किया।
तीसरे दिन स्काउट गाइड के बच्चों ने कैम्प फायर के चरण में बिना बर्तन के भोजन बनाना, कैंप लगाना, साहसिक कार्य आदि कई प्रयोगात्मक कार्यों का प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह तोमर, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त ,प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी व एम डी के इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना पांडेय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इन्होंने सबसे पहले बच्चों डेरा बनाए हुए कैंप, क्राफ्ट, खुले में बिना बर्तन के भोजन बनाने की विधि का अवलोकन किया।
इसके पश्चात स्कूल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा स्काउट गाइड एक बहुत शानदार पाठ्यसहगामी क्रिया कलाप है इससे बच्चों में जिम्मेदारी की भावना, कम संसाधनों में जीवन जीने की कला, प्राथमिक चिकित्सा और स्वावलंबी बनने का ज्ञान प्राप्त होता है विद्यार्थियों का कार्य ही है सीखते रहना चाहे किताब से सीखें या प्रयोगों के माध्यम से समाज सीखें।
समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य निर्देशक महमूदूल हक ने कहा स्काउट गाइड के प्रशिक्षण और परीक्षा के बाद बच्चों को अलग अलग प्रमाणपत्र मिलते हैं जिसका लाभ इन्हें नौकरी में मिलता है रेलवे में बाकायदा स्काउट कोटे के तहत भर्ती किया जाता है। इस साल लखनऊ में स्काउट गाइड का अंतर्राष्ट्रीय कैंप लगने जा रहा है जिसका उद्घाटन आदरणीय पीएम मोदी जी करेंगे बलरामपुर से कुल 68 लोग इसमें प्रतिभाग के लिए योग्य पाए गए हैं इसमें मॉडर्न स्कूल के 26 बच्चे भी है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know