जैतपुर, अम्बेडकर नगर। स्थानीय थाने के कार्यों की बारीकियां सीखने और प्रशासनिक अनुभव हासिल करने का एक अनूठा मौका शनिवार को सीयूपीएस बेहजादपुर की छात्रा श्रेया को मिला। मिशन शक्ति 5.0 के तहत, एसडीएम, सीओ एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रा श्रेया को एक दिन के लिए जैतपुर थाने का अध्यक्ष बनाया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं, में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था से परिचित कराना था। इस दौरान छात्रा ने थाने का भ्रमण कर उसके दैनिक कार्यों की पूरी जानकारी हासिल की।
कार्यक्रम के दौरान, एसडीएम साहब, सीओ साहब और थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस पहल से बच्चों का हौसला अफजाई करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक शेषनाथ दूबे एवं शिक्षक संदीप यादव के अलावा विद्यालय के अन्य शिक्षकगण और कर्मचारी मौजूद रहे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति 5.0 पहल महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है . इसके तहत जिले भर के स्कूलों में छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देना, उनकी अभिव्यक्ति क्षमता विकसित करना और उन्हें सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करना शामिल है .
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know