मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सभी मंडलायुक्तों के साथ बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम
लखनऊ: 22 सितम्बर, 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में 23 सितम्बर मंगलवार को पूर्वांह 10 बजे से योजना भवन के कक्ष संख्या-111 में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रांे के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में 07 मंडलायुक्तों लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, आगरा, झांसी, गोरखपुर, बरेली के साथ बैठक की जायेगी और अगले वर्ष उ0प्र0 विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 11 सदस्यों के चुनाव के दृष्टिगत मतदेय स्थलों एवं निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के परिप्रेक्ष में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
अगले वर्ष 06 दिसम्बर, 2026 को विधान परिषद की 05 स्नातक तथा 06 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 11 सदस्यांे का कार्यकाल समाप्त होने से इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा और 30 दिसम्बर, 2025 तक निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा।
इसी प्रकार प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में अपरांह 02 बजे से प्रदेश में होने वाली आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर), रोल प्रेक्षक, ईआरओ नेट से संबंधित विषयों पर चर्चा करना व जानकारी एवं प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के सभी 18 मंडलायुक्तों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know