मुख्यमंत्री गोरखपुर में केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उ0प्र0 की आम वार्षिक बैठक एवं शैक्षणिक कार्यशाला में सम्मिलित हुए
लोगों के जीवन से जुड़े होने के कारण ड्रगिस्ट्स, केमिस्ट्स एवं फार्मा क्षेत्र के सभी व्यवसायी समाज में अपने विश्वास को बनाए
रखें, समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें : मुख्यमंत्री
फेडरेशन नकली दवाओं के व्यापार में संलग्न लोगों का बहिष्कार करे और उनकी पहचान कर शासन-प्रशासन से कार्यवाही करवाएं
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जी0एस0टी0 की दरों में की गई कमी से उपभोक्ता को सस्ती दवाएं एवं अन्य वस्तुएं प्राप्त होंगी
फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में भारत में व्यापक सम्भावनाएं, उ0प्र0 को फार्मा हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न नीतियों के माध्यम से अनेक कार्यक्रम शुरू किए
प्रदेश में सभी प्रकार की दवाओं का निर्माण हो, ललितपुर में फार्मा पार्क का निर्माण किया जा रहा
प्रदेश ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ की अवधारणा पर अग्रसर
हमें उपभोक्ता एवं व्यापारी दोनों के हितों के अनुकूल नीतियों का निर्माण करना चाहिए
सरकार लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर कदम बढ़ा रही
लखनऊ : 21 सितम्बर, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज जनपद गोरखपुर में केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश की आम वार्षिक बैठक एवं शैक्षणिक कार्यशाला में सम्मिलित हुए। उन्होंने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह क्षेत्र लोगों के जीवन के साथ जुड़ा है। लोगों की जीवन से जुड़े होने के कारण सभी ड्रगिस्ट्स, केमिस्ट्स एवं अन्य फार्मा क्षेत्र के सभी व्यवसायियों के पास बड़ी जिम्मेदारी और जवाबदेही है। इस क्षेत्र के सभी व्यवसायियों की यह जिम्मेदारी है कि वह समाज में अपने विश्वास को बनाए रखें। वे समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दवाओं के प्रति लोगों में जो विश्वास है, वह हमें बनाए रखना है। इस व्यवसाय से जुड़े सभी सदस्यों की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे किसी भी प्रकार की मिलावटी दवा या संवेदनशील नारकोटिक्स दवाओं के अवैध व्यापार में किसी भी प्रकार से सम्बन्धित नहीं रहेंगे। फेडरेशन की भी यह जिम्मेदारी है कि वह नकली दवाओं के व्यापार में संलग्न लोगों का बहिष्कार करे और उनकी पहचान कर शासन-प्रशासन से कार्यवाही करवाएं। इसके लिए व्यापक जनजागरूकता की आवश्यकता है। मुझे अवगत कराया गया कि इस क्षेत्र में 01 लाख 10 हजार पंजीकृत दुकानें हैं। अर्थात इस क्षेत्र में 01 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष तथा लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हुआ है। इसलिए यह मानव जीवन के साथ-साथ रोजगार के दृष्टि एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज पितृ विसर्जन का पुण्य पर्व है। यह पर्व हमें अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर प्रदान करता है। कल से शारदीय नवरात्रि भी पावन पर्व शुरू हो रहा है। हमारी सनातन परम्परा का यह पर्व उमंग और उत्सव के साथ हम सभी को जोड़ता है। इस पर्व पर हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने व्यवसाय में सामाजिक एवं मानवीय जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार द्वारा अभी हाल में जनपद आगरा एवं अन्य स्थानों पर मेडिसिन के अवैध व्यापार में सलंग्न लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। प्रदेश सरकार सभी की भलाई के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हाल ही में दवाओं में जी0एस0टी0 की छूट की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जी0एस0टी0 काउन्सिल द्वारा जी0एस0टी0 स्लैब को 04 से कम करके 02 कर दिया गया है। जी0एस0टी0 की दरों में कमी की गई है। इससे अब उपभोक्ता को सस्ते में दवाएं एवं अन्य वस्तुओं की प्राप्ति होगी। इससे न केवल उपभोक्ता बल्कि व्यवसायियों को भी लाभ प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में भारत में व्यापक सम्भावनाएं हैं। उत्तर प्रदेश को फार्मा हब बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न नीतियों के माध्यम से अनेक कार्यक्रमों को शुरू किया गया है। प्रदेश में जनपद ललितपुर में फार्मा पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण अब अन्तिम चरण है। सरकार की मंशा है कि उत्तर प्रदेश में सभी प्रकार की दवाओं का निर्माण हो। यहीं दवा बने और यहीं के लोगों के उपयोग के लिए वह उपलब्ध हो। यह कार्य तभी आसान होगा, जब इसमें जनता का विश्वास समाहित होगा। इससे प्रदेश में रोजगार की सम्भावनाओं को भी निखारा जा सकेगा। सरकार की मंशा उत्तर प्रदेश को फार्मा क्षेत्र में निर्यात का हब बनाने की है। इस क्षेत्र में फेडरेशन जो भी उपभोक्ता अनुकूल कदम बढ़ाएगा, तो सरकार हर कदम पर उसके साथ खड़ी रहेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश की सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र पर प्रदेश सहित अन्य पड़ोसी राज्यों की जनता भी निर्भर है। इस कार्य में सभी ड्रगिस्ट्स एवं केमिस्ट्स की भी जिम्मेदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाती है। सरकार इस क्षेत्र में हर प्रकार की सहायता के लिए उपलब्ध है। इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा लाइसेंस लेकर वैध तरीके से ही व्यवसाय करें। अवैध व्यवसाय करके इस व्यवसाय को बदनाम न करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश में व्यापार हेतु अनुकूल माहौल है। आज प्रदेश ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ की अपनी पूर्व अवधारणा को समाप्त कर ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ की अवधारणा पर अग्रसर है। प्रदेश सरकार द्वारा विगत 08 वर्षों में 41 जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। प्रदेश में अस्पतालों की निर्माण की एक लम्बी श्रृंखला खड़ी कर दी गई है। सरकार की मंशा है कि हमें ऐसी नीतियों का निर्माण करना चाहिए, जो उपभोक्ता एवं व्यापारी दोनों के हितों के अनुकूल हों।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर कदम बढ़ा रही है। गोरखपुर में आज इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश बधाई का पात्र है। फेडरेशन से आशा है कि वह इसी प्रकार आगे भी सभी सदस्यों द्वारा किए जा रहे व्यापार को वैध, शुद्ध एवं उपभोक्ता के हित के अनुकूल बनाए रखेगा।
इस अवसर आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, सांसद श्री रवि किशन शुक्ल सहित केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know