मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में जी0एस0टी0 रिफॉर्म
जागरूकता अभियान के पहले चरण का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वारों पर
जी0एस0टी0 की घटी दरों के स्टिकर चस्पा किये

कारोबारी व व्यापारी डबल इंजन सरकार द्वारा घटायी गयी
जी0एस0टी0 दरों का लाभ ग्राहकों को उपलब्ध कराएं : मुख्यमंत्री
 
व्यापारी जी0एस0टी0 की दरों में आयी कमी
के विषय मेंं ग्राहकों को स्वयं भी जागरूक करें

जी0एस0टी0 एक लेकिन इसके लाभ अनेक,
यह रिफॉर्म अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा

जी0एस0टी0 सुधार प्रधानमंत्री जी की ओर से देशवासियों को दीपावली का उपहार

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में जी0एस0टी0 की
घटी दरें पूरे देश में लागू, यह अब तक का सबसे बड़ा रिफॉर्म

कीमतों में कमी आने से वस्तुओं की बिक्री में वृद्धि होगी
तथा कारोबार व बाजार में मजबूती आयेगी

जी0एस0टी0 सुधार से दवाओं तथा शिक्षण सामग्री की कीमतों में कमी आयेगी

जी0एस0टी0 की घटी दरें रोजगार बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगी


लखनऊ : 22 सितम्बर, 2025 :ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखपुर में झूलेलाल मंदिर से श्री गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक पदयात्रा कर जी0एस0टी0 रिफॉर्म जागरूकता अभियान के पहले चरण का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कारोबारियों और ग्राहकों से संवाद कर आज से लागू हुए नेक्स्ट जेन जी0एस0टी0 रिफॉर्म (अगली पीढ़ी के लिए जी0एस0टी0 सुधार) पर उनकी प्रतिक्रिया जानी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में जी0एस0टी0 की घटी दरें पूरे देश में लागू कर दी गई हैं। जी0एस0टी0 में यह अब तक का सबसे बड़ा रिफॉर्म है। कई वस्तुओं और सेवाओं में कर की दरों को पांच प्रतिशत या शून्य कर दिया गया है। कारोबारी व व्यापारी डबल इंजन सरकार द्वारा घटायी गयी जी0एस0टी0 दरों का लाभ ग्राहकों को उपलब्ध कराएं।
कीमतों में कमी आने से वस्तुओं की बिक्री में वृद्धि होगी, जिसके परिणामस्वरूप कारोबार और बाजार में मजबूती आयेगी। व्यापारी जी0एस0टी0 की दरों में आयी कमी के विषय मेंं ग्राहकों को स्वयं भी जागरूक करें। उन्होंने दवा विक्रेताओं से जी0एस0टी0 सुधार पर चर्चा करते हुए कहा कि इस सुधार से दवाओं की कीमतों में भी कमी आयेगी। जीवनरक्षक दवाओं पर जीरो जी0एस0टी0 टैक्स का प्राविधान किया गया है। कई अन्य दवाओं पर यह टैक्स घटकर केवल 05 प्रतिशत रह गया है। शिक्षण सामग्री पर कर की दर को बारह से घटाकर शून्य प्रतिशत कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि व्यापारी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ का पोस्टर जरूर लगाएं। इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वारों पर जी0एस0टी0 की घटी दरों के स्टिकर चस्पा किये। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में जी0एस0टी0 परिषद द्वारा विगत तीन सितम्बर की बैठक में कर सुधारों पर निर्णय लिया गया था। यह निर्णय आज से प्रभावी हो गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि जी0एस0टी0 सुधार प्रधानमंत्री जी की ओर से देशवासियों को दीपावली का उपहार है। जी0एस0टी0 की घटी दरें रोजगार बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगी। इन दरों के कम होने से आम उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी। क्रय शक्ति बढ़ने से मांग बढ़ेगी। मांग बढ़ने से खपत में वृद्धि होगी, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन बढ़ेगा और उत्पादन बढ़ने से नए  रोजगार सृजित हांगे।
  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जी0एस0टी0 एक है, लेकिन इसके लाभ अनेक हैं। जी0एस0टी0 रिफॉर्म अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा। क्रय शक्ति बढ़ने से आम ग्राहक उल्लास और उमंग से पर्व-त्योहार मनाएंगे। उन्होंने व्यापक जनहित में जी0एस0टी0 सुधारों के लिए प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सांसद श्री रवि किशन शुक्ल, गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्री विपिन सिंह, श्री महेंद्रपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने