जलालपुर, अम्बेडकर नगर। श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र, उपाध्यक्ष राम संजीवन यादव,गुड्डू सिंह समेत पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूजन की। आचार्य रामदौर मिश्र ने वैदिक मंत्रों के पाठ से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण धनुष यज्ञ और लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । श्री राम के रूप में शाश्वत दुबे और लक्ष्मण के रूप में रौनक दुबे ने अपने शानदार अभिनय से समां बांध दिया। इस संवाद में लक्ष्मण का व्यंग्य, परशुराम का क्रोध और श्रीराम का विनम्र उत्तर - तीनों प्रमुख भावों को कलाकारों ने बखूबी उकेरा । रामकिशोर राजभर, केशव श्रीवास्तव और विनय मिश्र सहित अन्य कलाकारों ने आरती के दौरान श्री राम के जयकारों से भक्ति-भाव का संचार किया।
कार्यक्रम की सफलता में उपाध्यक्ष राधेश्याम शुक्ल, आशाराम मौर्य, सुशील अग्रवाल, अतुल जायसवाल, दिलीप यादव एवं अशोक जायसवाल के योगदान की सराहना की गई। सुरेंद्र सोनी द्वारा आयोजित झाँकी तथा संदीप अग्रहरि के तत्वावधान में मानस गंगा प्रियंका पांडे के कथा वाचन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। शहर के नागरिकों एवं उपस्थित जनता ने इस भव्य आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
आगामी आकर्षण: रामलीला समिति द्वारा आज शुक्रवार दशरथ राम-वन गमन तक प्रमुख प्रसंगों का मंचन किया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know