बबलू गर्ग! ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
दिल्ली! योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज के आशीर्वाद, योगाचार्य डॉ जयदीप आर्य  (महासचिव वर्ल्ड योगासना / योगासना भारत) व रचित कौशिक  (कोषाध्यक्ष योगासना भारत/ अध्यक्ष योगासना इंद्रप्रस्थ) के मार्गदर्शन मे  इंद्रप्रस्थ योगासना फेडरेशन के तत्वाधान में जीटीबी मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित 5 वीं राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें भारत का योगासना खेल के रूप में प्रतिनिधित्व करने  में सक्षम काफी खिलाड़ी निकले है,खासकर छोटे छोटे स्कूली बच्चे केंद्र का विषय बने रहे।

 19 सितंबर से 21 सितम्बर तक राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का आयोजन इंद्रप्रस्थ योगासना फेडरेशन की ओर से किया गया, जिसमें कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए आगे की संभावनाएं को चार चांद लगा दिए। ये बच्चे दिल्ली की 11 जिलों से चयनित हो कर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने, योगासना खेल मे 11 प्रकार के इवेंट्स को शामिल किया गया, जिसमे एथलीट द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया,खिलाड़ियों की प्रस्तुति इतनी अच्छी थी कि निर्णायक  मंडल भी सोच में पड़ गया, 
 कार्यक्रम में तीन अलग-अलग खेल मंच लगाए गए, 
योग डोमिनेशन के माध्यम से काफी मन मोहक स्तभ करने वाले कई कार्यक्रम भी किए गए जिसमें हनुमान चालीसा ओर योगासन मुद्राओं का प्रदर्शन किया,
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथियों के रूप में समापन दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद हर्ष मल्होत्रा,सीलमपुर विधायक जुबेर अहमद, मुस्तफाबाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट, घोड़ा विधायक अजय महावर, जिला अध्यक्ष यू के चौधरी, जिला अध्यक्ष नवीन शाहदरा मास्टर विनोद, पतंजलि दिल्ली पवन कुमार, मौजपुर निगम पार्षद अनिल गौड, DYSA नार्थ ईस्ट दिल्ली सचिव सत्यदेव चौधरी प्रधानाचार्य डाइट अनिल तेवतिया , प्रधानाचार्य चरणजीत अरोड़ा आदि के अलावा खेल जगत से जुड़े लोगों ने शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

 केंद्रीय मंत्री, सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि 5 वीं राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में आए हुए सभी खिलाड़ियों को देख कर लगता है कि भावी राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी अभी आज देख लिए हैं इसमें कोई अचरज नहीं कि इनमें से ही हमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ी मिले। जो आज हमारे सामने हैं इसी तरह अपना परिश्रम जारी रखे मेहनत जरूर रंग लाएगी।

गोंडा विधायक अजय महावर ने कहा कि योग अब खेल के रूप में विकसित हो रहा है सभी  प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और इस मंच के माध्यम से जो आपको आगे की संभावनाएं बन रही हैं,उन्हें अपने परिश्रम के बल पर कायम करें।
 संजोयक रचित कौशिक ने कहा कि हमारी कोशिश वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेज़बानी दिल्ली को दिलाने की है और भारत के लिए अधिकतम गोल्ड मेडल लाना है।

प्रतियोगिता प्रबंधक  रवि प्रकाश देवल ने कहा कि जो योगासन करता है वह अपने को ठीक रखता है इसी तरह यह आपको शरीर के साथ साथ जीवन के नए आयाम भी खोलता है इसका जीता जगता उदाहरण आज हमारे समक्ष है। योगासन को खेलों में शामिल किया गया है अब योगासन के प्रति  लोगों का रुझान पहले की अपेक्षा ज्यादा होता जा रहा है हमारा प्रयास है इसी तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के साथ साथ अपने शरीर के प्रति भी सकारात्मकता बनी रहेगी।
 कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका मे अंशु त्यागी एक्टिंग सेक्रेटरी योगासन इंद्रप्रस्थ, प्रतियोगिता निदेशक हेमलता सिंह, बलवान, नितिन ओझा, अंशु गुप्ता, सोहन, मोहित वत्स, ऑफिस प्रबंधक लवली, डॉ श्वेता, मनदीप, शालिनी सिंघल, नीरज जोशी आदि मैनेजमेंट टीम शामिल रही!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने