बाराबंकी में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति फेज-5 की शुरुआत की गई है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया।महिला थाना प्रभारी मुन्नी देवी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 1 बजे एंटी रोमियो टीम ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की। टीम ने महिला सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए।यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म और हूटर के उपयोग जैसे नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा की भी जांच की गई।
बाराबंकी में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा अभियानः एंटी रोमियो और यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, महिलाओं को बांटे हेलमेट
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know