बलरामपुर - स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर मृदुला आनंद के देखरेख मे आज दिनांक 23.9.2025 को मोहन लाल राम लाल इंटर कालेज शिवपुरा में जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एक दर्जन विद्यालयों के प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य अम्बरीश पाण्डेय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता मे प्रदर्शन के अंको के आधार पर सव जूनियर वर्ग में एम०वाई. उस्मानी इंटर कालेज के आनन्द त्रिगुणायत प्रथम, व बालिका वर्ग में मोहन लाल राम ला० इ. का० शिवपुरा की कु.मानसी प्रथम, कु.नैन्सी द्वितीय स्थान पर रहे।
वहीं जूनियर वर्ग में बलरामपुर मॉडर्न इं. कालेज के विवेकानन्द प्रथम स्थान, राम शंकर भारती इ. कालेज मथुरा वाजार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि इसी कैटेगरी की बालिका वर्ग में मोहन लाला राम लाल इंटर का. शिवपुरा की अर्पिता प्रथम, पायल द्वितीय व स्वाती कसौंधन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सोनियर वर्ग के वालक वर्ग में एम० एल० आर० एल०इ. का. के भानू कैराती प्रथम, एम०पी० पी० इंटर कालेज के वीरेन्द्र वहादुर द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं वालिका सीनियर वर्ग में इसी स्कूल की आफरीन कुरैशी प्रथम स्थान पर रहीं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि योगा हमारे जीवन का अभिन्न अंत्र है हमे इसे जीवन में उतारना जरूरी है। बच्चों ने बहुत सुंदर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यायाम शिक्षक मो०नसीम अहमद, सईद अहमद, नवीन पाल, विष्णु प्रताप सैनी उर्फ़ "टाइगऱ", दीपक शुक्ला, अभय शंकर, अर्पण पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, उमेश तिवारी, अजय श्रीवास्तव, दीपक कुमार का योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know