औरैया // कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग गांव निवासी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया 26 से अधिक लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी सहित अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हैं मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई में गांव इकौरापुर के 11, गांव जौरा के तीन, भरसेन के एक, पंहर गांव के दो, गांव निगड़ा के पांच, सिखौला के दो व शहर के तिलक नगर के तीन अपराधी शामिल हैं पुलिस इनकी हर गतिविधियों पर नजर रखेंगी, इनमें सदर कोतवाली के गांव इकौरापुर निवासी रामसनेही, फूल सिंह, योगेंद्र उर्फ गोरे, संतलाल उर्फ छोटे, छोटे उर्फ छोटेलाल, अभिषेक शामिल हैं इनके अलावा धर्मराज, लोले, जगन्नाथ, बिन्नू, संजू गांव जौरा निवासी अखिलेश कुमार, बबलू, महेश सिंह उर्फ लालू, गांव भरसेन निवासी बाॅबी सिंह सेंगर पर कार्रवाई की गई है इसी तरह गांव पंहर निवासी अनूप दुबे उर्फ आशीष, अंशू दुबे, गांव निगड़ा निवासी गोरे लाल, छुन्ना, आकाश, गोपाल राठौर, रनवीर उर्फ चूंचू पर मिनी गुंडा एक्ट में कार्रवाई हुई है इनके अलावा गांव सिखौला निवासी मनोज, अखिलेश, शहर के मोहल्ला तिलक नगर निवासी देबू दुबे, सिंटू उर्फ हाशिम शोएब के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know