नवोदय विद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मान समारोह – 2025 


लखनऊ, 7 सितम्बर 2025।

नवोदय परिवार के तत्वावधान में आज होटल लिनेज, गोमती नगर, लखनऊ में “नवोदय विद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मान समारोह – 2025” का भव्य एवं अविस्मरणीय आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन अपने आप में गौरवशाली रहा, जिसने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता और नवोदय परिवार की एकता को जीवंत किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा नवोदय का प्रेरणादायी गीत “हम नवयुग की नई भारती...” सामूहिक स्वर में गाकर हुआ। इस मनोहारी शुरुआत ने पूरे समारोह में अनुशासन, ऊर्जा और आत्मीयता का अद्वितीय वातावरण निर्मित किया।

यह आयोजन नवोदय विद्यालय परिवार के लिए एक ऐतिहासिक और गरिमामय अवसर रहा, जिसमें नवोदय विद्यालय के सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर, प्राचार्य, पीजीटी-टीजीटी शिक्षक एवं कर्मचारीगण को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से शिक्षक संयोजक श्री जी.पी. मिश्रा (पूर्व उप-प्रधानाचार्य, जेएनवी रायबरेली), श्री उमेश चंद्र बाजपेई (पूर्व उपायुक्त एनवीएस लखनऊ), श्री अशोक कुमार शुक्ला (पूर्व डिप्टी कमिश्नर, एनवीएस लखनऊ), श्री एम.डी. मिश्रा (पूर्व उपायुक्त, एनवीएस लखनऊ), श्री यश कुमार महेश्वरी (पूर्व उपायुक्त, एनवीएस जयपुर), श्री एस.एन. पाठक (पूर्व सहायक उपायुक्त, एनवीएस पटना), डॉ जनार्दन उपाध्याय (सहायक उपयुक्त एनवीएस लखनऊ), श्री अमरनाथ राय (पूर्व प्राचार्य, जेएनवी रायबरेली) सहित अनेक सेवानिवृत्त प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारीगण को सम्मानित किया गया। साथ ही, एनवीएस लखनऊ के वर्तमान उपयुक्त श्री बी.के. सिन्हा जी, सहायक उपयुक्त श्री सुमन कुमार जी, श्रीमती अर्चना सिंह जी एवं श्रीमती विमला देवी जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।

 वरिष्ठ शिक्षक संयोजक श्री जी.पी. मिश्रा (पूर्व उप-प्रधानाचार्य, जेएनवी रायबरेली) ने स्वागत भाषण दिया और गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। तत्पश्चात पूर्व उपायुक्त श्री अशोक कुमार शुक्ला ने नवोदय की गौरवशाली यात्रा पर विस्तृत विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्ष की भाषण सभागार में सबसे वरिष्ठतम सम्मानित सदस्य डिप्टी कमिश्नर उमेश चंद्र बाजपेई जी के द्वारा संबोधन किया गया।


पूर्व छात्रों की ओर से मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सचिव श्री सूर्यपाल गंगवार (आईएएस) एवं उत्तर प्रदेश एटीएस के मुखिया पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रेम कुमार गौतम (आईपीएस) ने अपने प्रेरक विचार रखे। वहीं डीआईजी/जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर, लखनऊ श्री बबलू कुमार (आईपीएस) ने अपने बचपन से लेकर अब तक की संघर्ष गाथा साझा की और भावुक होकर कहा—

“आज मैं जो कुछ भी हूँ, उसका पूरा श्रेय नवोदय विद्यालय और अपने गुरुजनों को देता हूँ।”


लखनऊ में रियल एस्टेट जगत में विशेष पहचान बनाने वाले अमरावती ग्रुप के श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि नवोदय परिवार के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव है और जब भी आवश्यकता होगी वे हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश-विदेश में नाम कमा चुके पूर्व छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे। विशेष रूप से प्रशांत कुमार (आईएएस) (निदेशक, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश), रईस अख्तर (आईपीएस), अमोल मुकुट (आईपीएस, एसीपी बक्शी का तालाब), विकास पांडेय (एसीपी कृष्णा नगर), राजकुमार सिंह (एसीपी चौक), अनिल कुमार सरोज (एसडीएम), पवन कुमार (एसडीएम), सर्वेश कुमार श्रीवास्तव (सहायक आयुक्त जीएसटी उत्तर प्रदेश), प्रो. डॉ. वीरेंद्र प्रसाद (केजीएमयू), प्रो. डॉ. अविनाश कुमार (केजीएमयू), प्रवीण यादव (सहायक आयुक्त स्टांप), डॉ. मधुसूदन मिश्रा (असिस्टेंट प्रोफेसर, केजीएमयू लखनऊ), डॉ. तूलिका साहू (प्रोफेसर, एनआईएफटी रायबरेली), अनामिका सिंह (डीजीएम, एसबीआई), सरोज कुमार (डायरेक्टर, मंडी परिषद गोरखपुर), डॉ. उमेश चंद्र (वरिष्ठ फिजिशियन, लखनऊ), पूर्णेन्दु शुक्ला (वरिष्ठ करियर काउंसलर, गोरखपुर) सहित अनेक पूर्ववर्ती छात्र इस अवसर पर उपस्थित रहे।


जो पूर्व छात्र समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाए, उन्होंने वीडियो संदेशों के माध्यम से अपनी भावनाएँ प्रकट कीं। इनमें प्रमुख रूप से श्री कृष्ण कुमार यादव (पोस्ट मास्टर जनरल, अहमदाबाद), श्री रणविजय वर्मा (महाप्रबंधक, भारतीय रेलवे, नई दिल्ली) और श्री विवेक तिवारी (प्रबंध निदेशक, सत्या माइक्रोफाइनेंस कैपिटल लिमिटेड, नई दिल्ली) शामिल रहे।


नवोदय फैमिली वर्ल्डवाइड के संस्थापक श्री सीताराम नारोलिया ने नवोदय परिवार की वैश्विक गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।


समारोह की भावी रूपरेखा और दिशा पर श्री वेद प्रकाश राय ने अपने विचार प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम का संचालन बीबीएयू, लखनऊ की आईटी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजश्री पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन बॉम्बे हॉट नमकीन के प्रबंध निदेशक श्री अनिल दीप आनंद ने दिया।


इस आयोजन को सफल और भव्य बनाने में वेद प्रकाश राय, अनिल दीप आनंद, डॉ. राजश्री पांडेय, हरिशंकर गुप्ता, डॉ. नित्या वर्मा, प्रज्ञा पांडेय, शिवनारायण पाठक, डॉ. अनुराग मिश्रा, एहसान अहमद, रत्नेश मौर्य सहित अनेक पूर्व छात्रों का विशेष सहयोग और योगदान रहा।


यह आयोजन गुरुजनों की महिमा और उनके ऋण को सर्वोपरि स्थापित करता है। सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा और गुरु–शिष्य परंपरा की यह कड़ी आने वाली पीढ़ियों को सतत प्रेरित करती रहेगी।


भवदीय,

वेद प्रकाश राय

नवोदय परिवार

 9453142055 | 8562988463

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने