यूपी का ऐसा पुलिस स्टेशन जहां 37 सालों से नहीं दर्ज हुई FIR, आपसी समझौते से निपटते हैं, विवाद।

अक्सर देखा जाता है कि मामूली विवाद भी थाने तक पहुंच जाते हैं और कई बार गोली चलने जैसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश का एक गांव ऐसा भी है, जहां पिछले 37 वर्षों से कोई भी विवाद थाने तक नहीं पहुंचा है।

यहां हर झगड़े और मतभेद का हल आपसी बातचीत और समझौते से किया जाता है। यूपी में शाहजहांपुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव ने यह मिसाल कायम की है। 

नियामतपुर ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 1 हजार 400 है। साथ ही इसी गांव में मजरा गांव बिजलीखेड़ा और नगरिया बहाव भी शामिल हैं। ये सुनना और इस पर यकीन करना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

यहां के ग्रामीण बताते हैं कि 1988 से अब तक गांव से कोई भी शिकायत थाने नहीं गई जो भी विवाद या झगड़ा हुआ, उसे गांव के बड़े-बुजुर्ग और पंचायत मिलकर सुलझा लेते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने