औरैया // दिबियापुर कस्बे से सटे घेरा, कैंझरी व जमुहां गांव के 200 बीघा खेत साल 2019 से जलमग्न हैं मैनपूठ नाले की निकासी दुरुस्त न होने की वजह से फसलें नहीं उग पा रही है, किसानों का कहना है कि इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन जितनी अनदेखी कर रहा है। उतनी ही अनदेखी राजनीतिक दल भी कर रहे हैं। कोई भी सुध नहीं ले रहा है घेरा निवासी नागेंद्र सिंह, दीपू पाल, राघवेंद्र प्रताप, राजवीर सिंह, चंद्रपाल, मोहित पाल, शरीफ खान, सरमन लाल और नितिन दुबे समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जलनिकासी अवरुद्ध होने के पीछे मैनपूठ नाले पर अतिक्रमण है, कागजों में यह नाला आठ फीट का है, लेकिन कई जगह पर लोगों ने नाले पर अवैध निर्माण करते हुए अतिक्रमण कर लिया है कुछ जगह पर नाले का दायरा दो से डेढ़ फिट का ही रह गया है ऐसे में क्षेत्र के 200 बीघा खेत डूबे हुए हैं यह समस्या साल 2019 से चली आ रही है साल के आठ माह खेत पानी से डूबे रहते हैं ऐसे में फसलें नहीं उग पा रही हैं राजनीतिक दलों के लोग केवल चुनाव के दौरान ही आते हैं उसके बाद वह इस समस्या की सुध नहीं लेते हैं, यह मामला सभी के संज्ञान में होने के बाबजूद भी निराकरण नही हो रहा समस्या का हल निकालने से प्रशासन से लेकर राजनीतिक दल भी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। समस्या बताने पर राजनीतिक दलों के लोग आश्वासन देकर निकल जाते हैं, क्या बोले राजनीतिक दलों के प्रमुख
मुद्दा उठाया जाएगा 200 बीघा खेत जलनिकासी बेपटरी होने से डूबे हुए हैं सपा जिलाध्यक्ष ने किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द जिला प्रशासन से इस समस्या को लेकर निस्तारण का मुद्दा उठाया जाएगा किसानों की समस्या को दूर कराया जाएगा, वहीं इस मामले में जिलाध्यक्ष भाजपा का कहना है कि घेरा, कैंझरी व जमुहां में जलभराव की समस्या को जिला प्रशासन दूर कराएगा इसके लिए सभी जरूरी प्रयास भी किए जाएंगे किसानों की समस्या को प्राथमिकता से दूर कराया जायेगा।


ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने