जनपद में नवनियुक्त अनुदेशकों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र,  
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

 
बहराइच / ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में व्यावसायिक शिक्षा के चयनित विभिन्न व्यवसायों के 1510 अनुदेशकों को लोक भवन स्थित सभागार में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा द्वारा अन्य अतिथियों के साथ जनपद में नवनियुक्त 30 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण से पूर्व मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने नवनियुक्त अनुदेशकों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन के साथ करते हुए बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि आप द्वारा शिक्षित बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे। आप सभी देश की वर्तमान परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को दक्ष बनायें। उन्होंने कहा कि आप सब की जिम्मेदारी है कि बच्चों को इतना दक्ष बना दें कि वे प्रतिस्पर्धा के इस युग में विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाकर देश के विकास में योगदान कर सकें। 
इस अवसर पर विभिन्न ट्रेडों अन्तर्गत नवनियुक्त अनुदेशकों अमन राठौर, रितेश विश्वकर्मा, राघवेन्द्र सिंह, सूरज कुमार, योगेश कुमार, संदीप कुमार, तेज प्रताप, शशिकान्त, नागेन्द्र यादव, अरूण कुमार, हिमांशु प्रजापति, प्रशांत मौर्या, मनीष कुमार उपाध्याय, अनुज सिंह, अरविन्द कुमार राय, गोविन्द कुमार राव, सुनील कुमार निषाद, सत्यम ओझा, राम चन्द्र, अरविन्द कुमार वर्मा, रविकान्त चौहान, मृत्युंजय सिंह, नन्दलाल गुप्ता, विमलकान्त शर्मा, पंकज कनौजिया, संत कुमार, अश्वनी यादव, उमाकान्त यादव, मेनका सिंह व नीरज कुमार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान अनुदेश मेनका सिंह व अनुज ने अपने अनुभव साझा करते हुए मा. मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।    
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक डी.के. त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. धनंजय सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई बहराइच रामतेज व नानपारा के सुनील कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अध्यापिका अनुसुईया व राहुल बाजपेई सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी, दिग्विजय सिंह सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा नवचयनित अनुदेशक मौजूद रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। 
                      

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने