महाराजगंज: पत्रकार के ₹1 लाख उधार का मामला थाने में लंबित, कार्रवाई न होने से रोष
महाराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सोहरावलिया कला गांव में एक पत्रकार के साथ आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद का मामला सुर्खियों में है। पत्रकार दुष्यंत लाल श्रीवास्तव, पुत्र स्व. नरसिंह लाल श्रीवास्तव का आरोप है कि उनके ही गांव के घनश्याम पुत्र जनार्दन पांडे ने उनसे 11 अगस्त 2023 को ₹1 लाख उधार लिए, लेकिन अब तक लौटाने का नाम नहीं ले रहा है।
पत्रकार का कहना है कि उन्होंने इस प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक महाराजगंज से भी की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद संपादक के माध्यम से IGRS पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके क्रम में सीओ फरेंदा ने रिपोर्ट लगवाकर मामला पुरन्दरपुर थाने को भेजा, लेकिन 26 जुलाई 2025 से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पत्रकार ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महाराजगंज से उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know